यहाँ की लड़कियों को कभी नहीं आता बुढ़ापा, 65 की उम्र में भी कर सकती है गर्भधार
दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जो किसी जन्नत से कम नहीं है और यहां कि लड़कियां अप्सराओं जितनी खुबसूरत है. जी हाँ, आपने बिल्कुल सही सुना, खूबसूरती में ये लड़कियां दुनिया की सभी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ देती है. खूबसूरती की बला तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन हुस्न का जलवा आज देखेंगे. हम बात कर रहे है हुंजा घाटी की जहाँ इस प्रजाति के लोगों की संख्या लगभग 87 हजार के पार है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आने वाली हुंजा घाटी के लोग औसतन 120 साल तक जीते हैं, वो भी बिना किसी बीमारी के.

आपको बता दे कि इनकी खूबसूरती और स्वस्थ सेहत का राज इनका खान-पान है. हुंजा घाटी के लोग पहाड़ों की साफ हवा और पानी में अपना जीवन व्यतीत करते हैं. ये लोग काफी पैदल चलते हैं और कुछ महीनों तक केवल खुबानी खाते हैं. सबसे खास बात, बुढ़ापा तो जैसे इनके आस-पास तक नहीं भटकता है. ये महिलाऐं 60 साल की उम्र में भी ऐसी लगती हैं जैसे कोई 20 साल की लड़की हो. यहां पर मां और बेटी में फर्क कर पाना बेहद मुश्किल है.

हुंजा घाटी की लड़कियों की एक और बात है जो इन्हें दूसरों से अलग बनाती है. और वो ये है कि यहां औरतें 65 साल की उम्र में भी गर्भधारण करती हैं. इतना ही नहीं, इस उम्र में मां बनने से इन्हें कोई तकलीफ भी नहीं होती है. ये आश्चर्य तो मेडिकल के बिल्कुल विपरीत है, चौंक गए ना आप! लेकिन यह बात सच है 50 साल के बाद मां बनना यहां आम बात है. ऐसे दुनिया में कई चौंकाने वाले रहस्य और हकीकत जिनके बारे में आप जानकार हैरान रह जाओगे.
Comments
Post a Comment