मस्जिद के अंदर महिलाओं ने किया डांस, 9 सेकेंड के वीडियो ने मचाया बवाल
मस्जिद के अंदर महिलाओं ने किया डांस, 9 सेकेंड के वीडियो ने मचाया बवाल
Malaysia, Kota Kinabalu: मलेशिया की एक मस्जिद ने मुसलमानों के पवित्र स्थल के सामने तंग कपड़ों में दो महिलाओं के डांस का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया.
सभी धर्मों के लोगों के लिए खुले इस मस्जिद के दरवाजे, खाने को मिला शीर खुरमा
वीडियो में इस घटना के एक चश्मदीद को यह कहते सुना जा सकता है , ‘‘वे लोग दीवार से गिर क्यों नहीं गए ?’’ मस्जिद प्रमुख जमाल साकरन ने सप्ताहांत में विदेशी पर्यटकों के अस्वीकार्य व्यवहार की आलोचना की और साबाह राज्य स्थित मस्जिद में पर्यटकों की यात्रा पर अस्थायी रोक का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य इस्लाम की पवित्रता को बचाए रखना है. इस घटना में संलिप्त महिलाओं की राष्ट्रीयता स्पष्ट नहीं है.
भाईचारे की मिसाल! यहां मस्जिद की देख-देख करता है गुरुद्वारे का ग्रंथी
पर्यटन मंत्री क्रिस्टिना लीव ने ‘द स्टार ’ अखबार से कहा कि इस जोड़ी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी क्योंकि वे अपनी हरकतों की गंभीरता से संभवत : वाकिफ नहीं थे. लेकिन अधिकारी उनका पता लगाना चाहते हैं, ताकि उन्हें बताया जा सके कि जिसे वे ‘मजा’ समझते हैं वह दरअसल असम्मानजक हरकत है और साबाह में उसे उचित नहीं माना जाता. गौरतलब है कि मुस्लिम बहुल देश मलेशिया में पर्यटक आमतौर पर मस्जिदों की यात्रा करते हैं. देश में इस्लाम के उदार रूप का पालन किया जाता है लेकिन शालीन कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है.
देखें Viral Video:
0टिप्पणियां
(इनपुट-भाषा)
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
(यह भी पढ़ें)...
Comments
Post a Comment