जानिए ,नीली, पिली, सफ़ेद, काली, नम्बर प्लेट्स का रहस्य

जानिए ,नीली, पिली, सफ़ेद, काली, नम्बर प्लेट्स का रहस्य

    Raju mishrs
    जानिए ,नीली, पिली, सफ़ेद, काली, नम्बर प्लेट्स का रहस्य

    कारों की दुनिया में सभी कार की खूबसूरती को देखते है, फीचर्स देखते है, कीमत और इंजन के पावर की बात की जाती है, मगर कभी आपने कार की नम्बर प्लेट पर ध्यान दिया है नहीं ना. मगर नंबर प्लेट कार का इंड्रोडक्शन कार्ड भी है कि कार पर्सनल गाड़ी है ऑफिसियल है या टेक्सी गाड़ी है. अलग-अलग  रंग की नंबर प्लेट्स इससमे आपकी मदद करती है.  -
    लाल रंग की नंबर प्लेट
    लाल रंग की नंबर प्लेट भारत के राष्ट्रपति और विभिन्न राज्यों के राज्यपालों के लिए किया जाता है. इन पर गाड़ियों में लाइसेंस संख्या को "भारत के प्रतीक" (Emblem of India) से रिप्लेस किया जाता है 

    नीले रंग की नंबर प्लेट
    नीले रंग की नंबर प्लेट को एक ऐसे वाहन को दिया जाता है जिसका इस्तेमाल विदेशी प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है
    सफ़ेद रंग की नंबर प्लेट
    सफ़ेद रंग की नंबर प्लेट जिस पर काले रंग से नंबर लिखें हो तो इसका मतलब यह है कि इस तरह की गाड़ी निजी इस्तेमाल के लिए होती है. कमर्शियल नहीं. प्रधानमंत्री की कार की नंबर प्लेट सफ़ेद रंग की होती है
    पीले रंग की नंबर प्लेट
    पीले रंग की नंबर प्लेट पर काले रंग से नंबर केवल कमर्शियल के लिए होता है. ये रंग आपने ट्रक / टैक्सी इत्यादि में देखा होगा (जैसे उबर,ओला केब या ट्रक और बसें)
    काले रंग की नंबर प्लेट
    काले रंग की नंबर प्लेट पीले रंग से नंबर आम आअदमी के लिए है. 
    तीर (arrow) वाली नंबर प्लेट:
    सैन्य वाहनों के लिए एक अलग तरह की नंबरिंग प्रणाली है. गाड़ी नंबर के पहले या तीसरे अंक के स्थान पर ऊपरी ओर इशारा करते हुए तीर का निशान होता है, जिसे ब्रॉड एरो कहा जाता है. तीर के बाद के पहले दो अंक उस वर्ष को दिखाते हैं जिसमें सेना ने उस वाहन को खरीदा था. यह नम्बर 11 अंकों का होता है.
    © 2018 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED

    Comments

    Popular posts from this blog