ऐश्वर्या राय के इस अंदाज ने किया सबको आकर्षित, Cannes 5 Videos

ऐश्वर्या राय के इस अंदाज ने किया सबको आकर्षित, Cannes 5 Videos

ऐश्वर्या राय के इस अंदाज ने किया सबको आकर्षित, Cannes 5 Videos

नई दिल्ली: Cannes Film Festival 2018  में ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक इस बार काफी सुर्ख़ियों में है. बता दे कि यह फिल्म फेस्टिवल फ्रांस के Cannes में 8 से 19 तक आयोजित किया जा रहा है. इस फेस्ट में फ़िल्मी दुनिया की एक बढ़कर एक सेलेब्स ने शिरकत की. वहीँ शनिवार को दुबई के बेस्ड फैशन डिजाइनर मिशेल सिनको का बटरफ्लाई प्रिंटेड स्लीवलेस गाउन पहनकर 44 वर्षीय एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने सबका ध्यान आकर्षित किया.

बीते रविवार को Rami Kadi Couture की शिमरी गाउन पहनकर रेड कारपेट पर उतरीं ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. आपको बता दे कि ऐश्वर्या एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट्स करने के लिए हमेशा तैयार रहती है और इस Cannes Film Festival 2018 में भी उनका आउटफिट और हेयरस्टाइल बेहद खास था.

ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कारपेट पर उतरने से ठीक पहले अपनी बेटी आराध्या के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखाई दी. एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने अपनी बेटी के साथ बहुत ही खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. एक्ट्रेस ऐश्वर्या व्हाइट और सिल्वर कलर की Rami Kadi Couture गाउन में बहुत ही डिसेंट लग रही थीं. इसके साथ ही, उन्होंने ब्लैक स्मोकी आई मेकअप और पिंक लिपस्टिक से अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगा दिए.

आपको बता दे कि 17वीं बार Cannes Film Festival 2018 का आयोजन किया गया है. ऐश्वर्या राय बच्चन इस महोत्सव में अपने पहले रेड कारपेट अपीयरेंस पर बैंगनी रंग का 20 फुट लंबा बटरफ्लाई गाउन पहनकर नजर आई. यह गाउन दुबई के डिजाइनर माइकल सिन्को ने डिजाइन किया. उनके इस गाउन के कपड़े में बहुत ही फाइन क्रिस्टल पैटर्न था. इसके साथ ही, गाउन में बैंगनी, नीले और लाल रंग के धागों का भी उपयोग किया गया था.

फ्रांस के Cannes Film Festival 2018 के इस इवेंट में रेड कारपेट पर उनकी छह साल की बेटी आराध्या भी उनके साथ थी. आराध्या में लाल रंग के कपड़े पहन रखे थे, जिनमे वे काफी क्यूट और परी लग रही थी.

अराध्या ने दादा अमिताभ बच्चन के साथ की मस्ती, Photo हुई Viral

महानायक का दर्द, अरे यार फेसबुक तू क्यों नहीं खुलता

सोनम कपूर की शादी: अनिल कपूर ने किया भांगड़ा, करण और शिल्पा ने लगाए ठुमके

BE THE FIRST TO COMMENT

LEAVE A COMMENT

YOUR EMAIL ADDRESS WILL NOT BE PUBLISHED.

*

freaky funtoosh Install Android App

Comments

Popular posts from this blog